Jharkhand_News

Jan 22 2024, 20:13

रांची के रिएल एस्टेट कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड का मुख्य आरोपी छोटू कुजूर ने किया सरेंडर|

20-08-2023 | Ranchi

रांची के जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड का मुख्य आरोपी छोटू कुजूर ने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया. बता दें कि छोटू कुजूर कमल के दामाद राहुल के चाचा हैं. | Jharkhand News: राजधानी रांची के बड़े रियल एस्टेट व जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड का मास्टरमाइंड छोटू कुजूर ने रांची पुलिस के समक्ष रविवार को सरेंडर किया. पुलिस को छोटू कुजूर की काफी दिनों से तलाश थी. बता दें कि गत 30 मई, 2022 को अपराधियों ने जमीन कारोबारी कमल भूषण की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के कुछ दिन बाद छोटू कुजूर ने इस हत्या की जिम्मेवारी ली थी.

Jharkhand_News

Jan 22 2024, 20:06

रांची में डबल मर्डर केस का खुलासा, दो सगे भाई समेत तीन लोग गिरफ्तार, हथियार बरामद |

19-08-2023 | Ranchi

अंजाम देने वाले सगे भाइयों अशोक और धर्मेंद्र सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया है. रांची एसएसपी के द्वारा बनाई गई एसआईटी को यह कामयाबी हासिल हुई है. | बरियातू थाना क्षेत्र के चिरौंदी साइंस सिटी के पास रवींद्रनगर में 11 जुलाई की रात जूस दुकान संचालक मुकेश साव और उसके कर्मी रोहन की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में एदलहातू बर पेड़ के समीप रहनेवाले दो भाई अशोक गुप्ता और धर्मेंद्र गुप्ता के अलावा घटना को अंजाम देने में सहयोग करनेवाला चान्हो का चोरेया निवासी विजय उरांव शामिल है. दोनों भाई की गिरफ्तारी पहाड़ी मंदिर के समीप से हुई है. हत्या करने के बाद दोनों भाई ने कपड़ा, हथियार और गोली सहित अन्य सामान कांके ब्लॉक चौक के समीप गुमटी में छिपा दिया था. पुलिस ने सभी सामान बरामद कर लिया है. वहीं दूसरी ओर विजय की निशानदेही पर घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त बुलेट भी बरामद किया गया है. विजय आइसक्रीम बेचता है. यह जानकारी शनिवार को एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस कांफ्रेंस में दी

Jharkhand_News

Jan 22 2024, 20:00

होटवार जेल में बंद अपराधी गर्लफ्रेंड से मंगवा रहा था 25 लाख रंगदारी, गिरफ्तार|

17-08-2023 | Ranchi

पुलिस के अनुसार, नेहा होटवार जेल में बंद अपराधी छोटू खान उर्फ तफजील खान की प्रेमिका है. केस में छोटू खान की भी संलिप्तता की बात सामने आयी है | होटवार जेल में बंद छोटू खान उर्फ तफजील खान अपनी प्रेमिका नेहा सोनी उर्फ नेहा फारूकी (26) से रंगदारी के पैसे मंगवाने का काम करता था. हिंदपीढ़ी थाना पुलिस ने दवा व्यवसायी मो मिन्हाजुद्दीन से 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में नेहा और एक युवक राज वर्मा (38) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. नेहा मांडर कंदरी मोड़ की रहनेवाली है और युवक राज वर्मा नामकुम के पंशोल फैक्ट्री रोड का निवासी है. वर्तमान में नेहा, राज वर्मा के साथ ही रहती थी.

Jharkhand_News

Jan 22 2024, 19:53

डालटनगंज से बीजेपी विधायक आलोक चौरसिया को झारखंड हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, केएन त्रिपाठी का आवेदन खारिज|

18-08-2023 | Ranchi

डालटनगंज से बीजेपी विधायक आलोक चौरसिया को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. विधायक के ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को अदालत ने गलत माना है. | पलामू, सैकत चटर्जी : झारखंड के डालटनगंज से बीजेपी विधायक आलोक चौरसिया को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. दरअसल, विधायक के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में आज शुक्रवार को सुनवाई हुई. यह सुनवाई जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की अदालत में हुई. अदालत ने 80 पेज के फैसले में विधायक के खिलाफ दायर चुनाव चुनौती याचिका को खारिज कर दिया है. बता दें कि झारखंड के राजनीतिक गलियारे में लंबे समय तक चर्चे का विषय बना केएन त्रिपाठी वर्सेस डाल्टनगंज के विधायक आलोक चौरसिया केस पर अदालत का फैसला गुरुवार को आ गया और इसके विधायक आलोक चौरसिया को राहत देते हुए उनके पक्ष में फैसला सुनाया गया. जबकि केएन त्रिपाठी का आवेदन खारिज कर दिया गया. इससे विधायक समर्थक में खुशी देखी गई.

Jharkhand_News

Jan 21 2024, 23:15

रिम्स में 17 अगस्त से होगी ऑनलाइन एमबीबीएस की पढ़ाई, मारपीट के बाद बंद थी क्लासेस |

16-08-2023 | Ranchi

एमबीबीएस सत्र 2019-22 की कक्षाएं 17 अगस्त से ऑनलाइन संचालित होंगी. वहीं, हॉस्टल का आवंटन चरणबद्ध तरीके से अगस्त के अंतिम सप्ताह से शुरू किया जायेगा. | रिम्स में एमबीबीएस सत्र 2019-22 की कक्षाएं 17 अगस्त से ऑनलाइन संचालित होंगी. वहीं, हॉस्टल का आवंटन चरणबद्ध तरीके से अगस्त के अंतिम सप्ताह से शुरू किया जायेगा. यह फैसला सोमवार को डीन और स्टूडेंट वेलफेयर कमेटी की बैठक में लिया गया. इस मौके पर डीन डॉ विद्यापति और डॉ शिव प्रिये ने कहा कि कक्षाओं का संचालन नहीं होने से विद्यार्थियों के कोर्स में देरी हो रही है. ऐसे में कक्षाएं शुरू करना आवश्यक हो गया है. बैठक में उपाधीक्षक डॉ शैलेंद्र त्रिपाठी और सभी हॉस्टल के वार्डन शामिल थे.

Jharkhand_News

Jan 21 2024, 23:08

सीएम रांची के मोरहाबादी में तो राज्यपाल दुमका में फहरायेंगे तिरंगा, अन्य जिलों का जानें हाल |

15-08-2023 | Ranchi

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन दुमका में, तो राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झंडोत्तोलन करेंगे. | Independence Day 2023: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह में रांची के मोरहाबादी मैदान में झंडा फहरायेंगे. वहीं, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन उपराजधानी दुमका में झंडा फहरायेंगे. मुख्य समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित किया गया है. जहां मुख्यमंत्री झंडा फहराने के साथ-साथ सशस्त्र बलों के संयुक्त परेड का निरीक्षण करेंगे. दिन के नौ बजे से मुख्य समारोह आयोजित है. मुख्य समारोह में मुख्य सचिव समेत राज्य के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. मुख्य समारोह को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. समारोह स्थल को तिरंगे रंग में रंगा गया है. चारों तरफ समारोह स्थल को तिरंगे रंग के कपड़ों से घेरा गया है. यहां आम लोगों व वीआइपी के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाये गये हैं.

Jharkhand_News

Jan 21 2024, 23:01

Independence Day 2023: रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, 15 अगस्त की सुबह से बड़े वाहनों की नो एंट्री|

14-08-2023 | Ranchi

स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजधानी रांची में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. 15 अगस्त को शहर में बड़े वाहनों की नौ एंट्री रहेगी. | Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इसको लेकर शहर में 15 अगस्त की सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. रिंग रोड की ओर से रांची आनेवाले वाहन बोड़ेया तक, चाईबासा-खूंटी से रांची आनेवाले वाहन बिरसा चौक तक, पलामू-लोहरदगा से रांची आने वाले वाहन तिलता चौक, गुमला सिमडेगा से रांची आनेवाले वाहन आइटीआइ बस स्टैंड तक, जमशेदपुर से रांची आने वाले वाहन दुर्गा सोरेन चौक नामकुम तक, कांके व पतरातू से रांची आने वाले वाहन चांदनी चौक तथा विकास की ओर से रांची व बरियातू आने वाले वाहन बूटी मोड़ तक ही आ पायेंगे. मोरहाबादी मैदान की ओर आम वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. इसके लिए 15 स्थानों पर ड्रॉप गेट लगाये गये.

Jharkhand_News

Jan 21 2024, 22:55

झारखंड पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष अब विधायक होगा, बदल रही है नियमावली|

13-08-2023 | Ranchi

अगले सप्ताह पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन की अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक आयोग का गठन भी अगले सप्ताह कर लिया जायेगा. इसकी तैयारी भी कर ली गयी है. | रांची, सुनील चौधरी : झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष इस बार किसी विधायक को बनाया जायेगा. राज्य सरकार ने इससे संबंधित निर्णय ले लिया है. इसके लिए नियमावली में कुछ संशोधन भी किये जा रहे हैं. बताया गया कि अब तक आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश होते थे. आयोग का अध्यक्ष झामुमो के पिछड़े वर्ग से आनेवाले विधायक को बनाया जायेगा. वहीं सदस्यों के रूप में कांग्रेस नेता केशव महतो कमलेश व झामुमो के नंदकिशोर मेहता का नाम तय कर कार्मिक विभाग को भेज दिया गया है. संभावना जतायी गयी है कि अगले सप्ताह पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन की अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक आयोग का गठन भी अगले सप्ताह कर लिया जायेगा. इसकी तैयारी भी कर ली गयी है.

Jharkhand_News

Jan 21 2024, 22:48

हेमंत सोरेन सरकार का बड़ा फैसला, झारखंड के लोगों को 1 रुपया किलो मिलेगी चने की दाल|

12-08-2023 | Ranchi

झारखंड के लोगों को अब एक रुपया किलो की दर से चने की दाल मिलेगी. हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई झारखंड कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला लिया गया. | Cabinet Meeting: झारखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश के लोगों को अब एक रुपया किलो की दर से चने की दाल मिलेगी. हेमंत सोरेन की कैबिनेट ने भी इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. शुक्रवार को रांची के धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन में हुई कैबिनेट की बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया. कैबिनेट ने सभी राशन कार्डधारकों को 1 रुपया प्रति किलो की दर से दाल देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इतना ही नहीं, पथ परिवहन निगम के जो कर्मचारी बिहार से झारखंड आये थे, उन सभी को सरकारी कर्मियों के रूप झारखंड में समायोजित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी. झारखंड कैबिनेट की बैठक में आज 30 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी.

Jharkhand_News

Jan 21 2024, 22:40

सीयूजे: PG प्रोग्राम में एडमिशन के लिए 12 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन,इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन आज से|

11-08-2023 | Ranchi

झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में बची हुई सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया की दूसरी राउंड का रजिस्ट्रेशन 11 अगस्त से 14 अगस्त 2023 तक चलेगा. | रांची: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. सीयूजे में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 851 सीटों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 12 अगस्त 2023 है. इधर, झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के प्रथम चरण के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया समाप्त हुई. इसमें 773 सीटों में से 600 यानी लगभग 80 प्रतिशत सीटें पहले राउंड की काउंसेलिंग में ही भर गयीं. बची हुई सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया की दूसरी राउंड का रजिस्ट्रेशन 11 अगस्त से 14 अगस्त 2023 तक चलेगा.